कृषि पर्यवेक्षक दुजाना द्वारा बीज वितरण में धांधली करने का मामला: बना चर्चा का विषय
दुजाना (पाली/राजस्थान) पर्यवेक्षक दुजाना द्वारा बीज वितरण भ्रष्टाचार की जांच करवाने ग्राम पंचायत दुजाना में वर्तमान में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषक मित्र की मिली भगत से रबी की फसल के लिए गेहूं का बिज वितरण अनुचित जाती एवं जनजाति महिलाएं तथा पिछडा वर्ग के गरीब किसानों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के तहत निशुल्क वितरण करने के लिए 40 किलो की पैकिंग में गेहूं का बीज मौके पर पहुंचा परन्तु वहीं बीज की पैकिंग अन्य स्थानों पर पहुंचाया है । मौके पर अनपढ़ किसानों के जन आधार का रजिस्ट्रेशन करवा दिया बीज बाद में लेने को बोला जाता है बाद में वहीं 40 किलो गेहूं बीज को अपने ही सहीतो चन्द रूपयों बेचा जाता है तथा कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषक मित्र को उनके केंद्र दुजाना में जरूरतमंदों द्वारा मांगने पर मना कर दिया जाता है । कुछ चहेतों को निशुल्क भी दिया जाता है जो जांच के वक़्त उसके समर्थन में बोल सकें ऐसे मौके पर जरूर बोल सकें , वास्तविकता में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार को उजागर करना है तो निष्कर्ष जांच के लिए कृषि विभाग के अलावा अन्य किसी प्रशासनिक स्तर के अधिकारी को जांच सुपूर्द की जाएं तो उनके लिफ्ट में सरकारी सेवक एवं उसमें सहयोग करने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है तथा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं हो सके