चुनावों प्रक्रिया में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए किये 2200 जने पाबन्द

Nov 7, 2023 - 21:16
Nov 7, 2023 - 22:12
 0
चुनावों  प्रक्रिया में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए किये 2200 जने पाबन्द

348 लाइसेंसी हथियार हुए जमा

वैर,भरतपुर

राजस्थान में 25 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं वैर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन मीणा ने वैर विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हलैना,वैर,भुसावर एवं बयाना थाना प्रभारियों को एचएस व समाजकंटकों सहित अन्य प्रकार के अपराधियों को पाबन्द करने के निर्देश जारी कर रखे है अब तक वैर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा 2 हजार 173 जनों को पाबन्द किया गया है,जिनमें 43 एचएस शामिल है। साथ ही 348 लाइसेंसी हथियार जमा किये गए। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन मीणा ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया जारी है और 25 नवम्बर को चुनाव होना है। चुनाव प्रक्रिया में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्य के समस्त जिलों में लाइसेंसी हथियार जमा, शरारती व एचएस लोगों को पाबन्द करना एवं वाहनों के चेकिंग जारी है। वाहनों की चेकिंग के दौरान नगदी बरामद की जा रही है। उन्होने बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र में अशान्ति रोकने के लिए वैर-सर्किल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन मीणा एवं वृत्ताधिकारी सीताराम वैरवा वृत भुसावर तथा हलैना के थाना अधिकारी नरेश पोसवाल,वैर के थाना अधिकारी विनोद कुमार,भुसावर के थाना अधिकारी विजय सिंह मीणा जिम्मेदारी आदि को सौंपी गई है। साथ ही समस्त थाना के एएसआई,एचसी व अन्य कांस्टेबल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि वैर-भुसावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्किल एवं वैर विधानसभा क्षेत्र में आज तक 2 हजार 173 जनों को पाबन्द किया जा चुका है,जिसमें भुसावर थाना क्षेत्र में 530,हलैना में 898,वैर में 401 तथा बयाना थाना में 333 जनों को पाबन्द किया जा चुका है और पाबन्द करने के प्रक्रिया जारी है। इनमें हलैना थाना के 11,वैर थाना के 12,भुसावर थाना के 12 एवं बयाना थाना के 8 एचएस शामिल है। उन्होने बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त थाना पर 348 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके है,हलैना पर 56,वैर पर 125,भुसावर पर 145 तथा बयाना पर 22 लाइसेंसी हथियार जमा हो गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow