कठूमर (अशोक भारद्वाज):-विधानसभा क्षेत्र में कुल दस नॉमिनेशन फोर्म प्राप्त हुए थे मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी सुनील झिंगोनिया के निर्देशन में जाँच के बाद कांग्रेस, बीजेपी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित छः निर्दलीय नॉमिनेशन फॉर्म प्राप्त हुए। सभी अभ्यर्थियो के नॉमिनेशन फॉर्म सही पाए गए किसी का नामांकन फॉर्म निरस्त नहीं हुए है।
निर्वाचक अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया ने बताया कि मंगलवार सात नवंबर को नॉमिनेशन फोर्मो की स्क्रुटनी की गई। मौके पर जनरल ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे। बहुजन समाज पार्टी दिनेश, भाजपा से रमेश खींची, कांग्रेस इंडियन नेशनल कांग्रेस संजना जाटव, आम आदमी पार्टी सुनील कुमार बैरवा एवं निर्दलीय करण चन्द, खूबी राम वाल्मीकि, जल सिंह, ठाकुर सिंह पवार, मंगल राम, मोतीलाल के नामांकन फार्म जांच के बाद सही पाए।
स्क्रुटनी के बाद भी सभी दस फार्म सभी स्वीकार कर लिए गए और अब नौ नबम्वर तीन बजे तक जो व्यक्ति अपना नॉमिनेशन फार्म वापस लेना चाहे वह वापस ले सकता है।
वही रिटर्निंग अधिकारी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की हैं कि 25 नवंबर को बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें तथा इस लोकतंत्र के महोत्सव को सफल बनाएं।