रैणी मे पानी की बड़ी टंकी पर चढी महिला:अधिकारीयों ने समझाकर उतारा
रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर और राजगढ वृत्ताधिकारी(सीओ) अन्जली अजित जोरवाल के द्वारा जिला परिषद सदस्य मौसम देवी मीना की मौजूदगी मे आश्वासन देने के बाद ही नीचे उतरी टंकी से महिला
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित बड़ी पानी की टंकी जिस पर रामनगर निवासी पपीता देवी पत्नी छोटेलाल मीना बुधवार को उपर चढ गई जिसको रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर व राजगढ वृताधिकारी अन्जली अजित जोरवाल ने जिला परिषद सदस्य मौसम देवी मीना की मौजूदगी मे समझाइश कर और उसकी समस्या समाधान का आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा गया ।
मिडिया को रैणी तहसीलदार ने बताया कि 15 मार्च 2023 को सूचना मिली रैणी बी पटवार मंडल भजेड़ा रोड पर स्थित पानी की टंकी पर एक महिला चढ गई है तो मय राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचा और टंकी पर चढी महिला व महिला के परिजनो से जानकारी मिली कि महिला पपीता देवी पत्नी छोटेलाल मीना निवासी रामनगर तहसील रैणी (अलवर) के नाम दर्ज खातेदारी खरीद सुदा जमीन पर परिजनो से आपसी झगड़ा मारपीट का मामला 20 फरवरी 2023 को दर्ज मुकदमा पर कोई कार्रवाई नही होना बताया गया
लेकिन फिर भी इनकी खातेदारी भूमि पर पड़ी सरसो की फसल को नही कूटने देने का मामला बताया और 12 मार्च 2023 को इस सम्बन्ध मे रैणी उपखण्ड अधिकारी ने रैणी एसएचओ को निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिन्हे लेकर रैणी थाने मे गये तो जांच अधिकारी द्वारा इनके साथ अभद्र व्यवहार करने की बात बताई तो इस पर रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर ने इनके खातेदार जमीन पर पड़ी सरसो फसल को थ्रेसर से कुटवाने की जिम्मेदारी ली और राजगढ वृत्ताधिकारी(सी.ओ.)अन्जली अजित जोरवाल ने जांच अधिकारी को बदलने की जिम्मेदारी लेते हुए निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया
इस दौरान जिला परिषद सदस्य मौसम देवी मीना (वार्ड नंबर-26) भी मौजूद रही और इन सभी ने समझाइश कर महिला को टंकी से नीचे उतारा और पुलिस प्रशासन व रैणी तहसीलदार की राजस्व टीम महिला के निवास स्थान पर जाकर खेत मे पडी सरसो की फसल को कुटवाने का भी प्रयास किया लेकिन बुधवार शाम तक भी कोई थ्रेसर नही मिलने पर रैणी तहसीलदार ने दो पटवारी और कानून गो तथा दो तीन पुलिस के जवानो को गुरुवार सुबह भेज कर सरसो कुटाने की बात बताई और भविष्य मे आगे ऐसा कृत्य करने के लिए सभी परिवार को पाबन्द भी किया है।
मिडिया से भी पपीता देवी व उनके परिजनो ने मुकदमे मे निष्पक्ष कार्रवाई कराने की मांग की तथा उनके खेत मे पडी सरसो को कुटवाने की मांग की जो रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर ने मान ली।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर व पपीता देवी मीना रामनगर (जामडोली) से दी गई है।