किशनगढ़ बास के दोगड़ा गांव में महिला अधिकारिता विभाग एवं सशक्तिकरण की बैठक का हुआ है आयोजन
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़ बास कस्बे के समीपवर्ती ग्राम दोगडां में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण व अधिकारों की जानकारी हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। किशनगढ़ बास के पी एल वी गुलाब शर्मा ने बताया कि महिला हिंसा अधिनियम 2005 में महिलाओं के अधिकार के लिए महिला हिंसा अधिकार की जानकारी दी। ग्राम पंचायत बांगड़ा की साथिन सुषमा कुमारी ने बताया कि महिलाओं के साथ सार्वजनिक स्थान मैं भीड़ भाड़ जैसी जगह पर छेड़छाड़ जैसी समस्याएं होती है इसके लिए हमने मिलकर आवाज उठानी है और अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए। जिससे बच्ची अपनी समस्या को खुलकर अपने मां बाप को बता सकें। इस अवसर पर गुलाब शर्मा, साथिन सुषमा शर्मा सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रही।
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट