कड़वी वाणी से मनुष्य का जीवन होता है बर्बाद- संत गुरुदेव भास्कर
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/संजय बागड़ी) कोटकासिम के पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को भूतेश्वर मंदिर के प्रांगण में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने बोलते हुए कहा कि जिन लोगों की वाणी खराब होती है जो लोग कड़वा बोलते हैं उनको जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि कड़वा बोलने से हमारे कई रिश्ते खराब हो जाते हैं। नौकरी में, व्यापार में,ऑफिस में हमें काम करने में दिक्कत आती है। घर परिवार में रिश्ते खराब होने शुरू हो जाते है और हमें कई प्रकार की परेशानी और अपमान झेलना पड़ता है जो हमारे जीवन की बर्बादी का प्रमुख कारण होता है। गुरुदेव ने आगे कहा कि कबीरदास जी भी कहते थे कि हमें ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जो हमें खुद को भी अच्छी लगे औरों को भी अच्छी लगे। मधुर वाणी से एक ओर जहां हमारा व्यक्तित्व अच्छा दिखाई देता है तो दुसरी ओर जीवन में हम ऊंचाइयां प्राप्त करते चले जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज का मानव बहुत स्वार्थी हो चुका है और भगवान की पूजा भी सिर्फ स्वार्थ के लिए करता है जब तक हम भगवान की भक्ति भगवान को पाने के लिए नहीं करेंगे जब तक भगवान की विशेष दया और साधना के उच्चतम स्तर तक हम कभी नहीं जा सकते इसलिए हमें भगवान से भगवान को मांगना है भगवान को पाने के लिए विशेष भक्ति करनी है जब जाकर जीवन सफल होता है और जब जाकर आत्मा का परमात्मा से मिलन होता है इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।