अनाज मण्डी में 11 दुकाने और पंचायत समिति में पशु हाट ठेके में मिलीभगत का खेल
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति में पशु हाट का ठेका, अनाज मंण्डी मे दुकान आंवटन की निकाली लोटरी मे मिली भगत के खेल की चर्चा जोरो पर है। बुधवार को पहाडी कृषि उपज मण्डी पहाड़ी में किसान व व्यापारियो को 11 दुकान का आवंटन लॉटरी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित था। जिससे राजनेतिक दबाब व मिलीभगत के चलते अपने चहेतो को दुकानो का आंवटन करा दिया "या। खानापूर्ति के लिए विडियो ग्राफी व अन्य पूर्ति की गई। लेकिन मिलीभगत व आपसी तालमेल से मनचाही दुकानो की लॉटरी निकाले जाने की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। वही कृषि उपज मण्डी के सचिव पूछे जाने पर लॉटरी प्रक्रिया व दुकान आंवटन की जानकारी देने में कतराते नजर आऐ है। वही एक व्यापारी व किसान ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया है की दुकान आवंटन करने का प्रकाशन की सूचना भी एक अखबार गुपचुप तरीके से कराई गई। जिसकी प्रतियॉ पहाडी क्षेत्र में ना के बारबार आती है।
इसी तरह से पंचायत समिति पहाडी में गुरूवार को पशु हाट का ठेका गुपचुप तरीके से दिऐ जाने को लेकर पंचायत समिति में लोगो ने विरोध प्रर्दशन किया है। जानकारी के अनुसार राजनेतिक दबाब में अपने चहेतो के नाम पशु हाट का ठेका छोड दिया "या है।
प्रदीप कुमार (सचिव कृषि उपज मण्डी पहाड़ी) का कहना है कि -दुकान आंवटन की विज्ञप्ति कब निकली है। मुझे पता नही है। आज दुकानो का आंवटन है कितने आवेदन आऐ है पता नही मैं काम मे लग रहा हूँ।
देशवीर सिह (विकास अधिकारी पंचायत समिति पहाड़ी) का कहना है कि पहाडी मे पशु मेला लगाने के लिए समीक्षा की जा रही है। अभी किसी भी प्रकार का ठेका नही उठाया गया है। लोग गलत विरोध कर रहे है।