गायत्री नगर जयपुर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के 256 अर्घ्य समर्पित
वैशाली नगर में पंचकल्याणक महोत्सव की पत्रिका का हुआ विमोचन.....
जयपुर 21 मार्च। श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर , महारानी फार्म जयपुर में आयोजित सिद्ध चक्र महामंडल विधान के पांचवें दिन 21 मार्च को नित्य नियम की पूजा व शांति धारा के पश्चात 256 अर्घ्य भक्ति भाव से समर्पित किए गए। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ने बताया कि विधान के समय वैशाली नगर पंचकल्याणक महोत्सव 27 मार्च से 21 अप्रैल परम पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में जो हो रहा है उस महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर पत्रिका का विमोचन कराया एवं मंदिर प्रबंध समिति गायत्री नगर के पदाधिकारियों को पत्रिका भेंट की ।
इस अवसर पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में बने तीर्थंकर के माता-पिता अशोक संतोष पाटनी, सोधर्म इंद्र बने प्रवीण प्रिया बडजात्या कामां वाले, सनत्कुमार इंद्र बने प्रतीक स्वाति जैन सेवा वाले एवं महोत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी उपस्थित पदाधिकारी व पात्रों का गायत्री नगर प्रबंध समिति के पदाधिकारी कैलाश छाबड़ा ,अरुण शाह, राजेश बोहरा ,राकेश छाबड़ा, मुकेश सोगानी, संतोष गंगवाल एवं अशोक पापड़ीवाल, सुभाष बज प्रकाश गंगवाल, प्रकाश बाकलीवाल, पदम पांड्या, प्रदीप पाटनी, आदि ने स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर सोधर्म इंद्र बने प्रवीण बडजात्या ने उपस्थित समस्त गायत्री नगर समाज को पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थिति हेतु आमंत्रण किया । इस अवसर पर तीर्थंकर की माता की गोद भराई गायत्री नगर जैन समाज की ओर से भी किया गया। युवा परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि उपरोक्त सभी मांगलिक क्रियाएं पंडित संजय शास्त्री सांगानेर द्वारा कराई गई ,उन्होंने सिद्ध चक्र विधान में समर्पित 256 अर्घ्य के संबंध में प्रकाश डाला अवगत डाला सांय सामूहिक आरती , पंडित संजय शास्त्री द्वारा श्रावकाचार पर प्रवचन एवं श्रीमती उर्मिला गंगवाल व विमला पापड़ीवाल द्वारा अष्टांन्हिका का उपवास करने की अनुमोदना हेतु विनतियों का आयोजन किया गया।