श्री वीर हनुमान ऋषिकुल वेद विद्यालय के प्रांगण में बालाजी दंत चिकित्सालय चौमूं द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य अवध बिहारी देवाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर श्री वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत के पावन सानिध्य में शिविर का किया गया आयोजन ।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) सोमवार को चौमूं उपखण्ड के श्री वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत, ग्राम-नांगल भरडा, के पास स्थापित श्री वीर हनुमान ऋषिकुल वेद विद्यालय के प्रांगण में बालाजी दंत चिकित्सालय चौमूं द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य अवध बिहारी देवाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर श्री वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत के पावन सानिध्य में किया गया। इस चिकित्सा शिविर में जयपुर जिले के प्रख्यात एवं अनुभवी दंत चिकित्सक डॉ. जे. पी. सैनी एवं उनकी टीम के सदस्य डॉक्टर सोनू सैनी, डॉक्टर शुभ सैनी तथा सहयोगी स्टाफ श्री संजय सैनी, आशुतोष सैनी अशोक निठारवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम श्रीमद् जगदगुरु अवध बिहारी देवाचार्य जी महाराज एवं अतिरिक्त न्यायाधीश अलवर, सुनील जी गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वेद पाठशाला के बेदाचार्य श्री शालिग्राम उपाध्याय, हरि प्रसाद आचार्य, मनीष शर्मा और छात्रों ने वैदिक राष्ट्रगान का गायन कर आंग्ल नव वर्ष पर सभी के लिए मंगल कामना की थी। इस कार्यक्रम में रविन्द्र शर्मा, गुलाराम यादव, मनोज अटल, रामचन्द्र यादव, विनोद शर्मा, बनवारी शर्मा, प्रवीण शर्मा, अभिषेक मटोलिया, के. के. शर्मा, पूरन शर्मा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस शिविर में वेद पाठशाला के छात्र अध्यापकों सहित लगभग 250 लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया था।