विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में अधिक से अधिक प्रचार साहित्य वितरित करना सुनिश्चित करें-पंचायती राज विभाग शासन सचिव
जयपुर ,राजस्थान
जयपुर - पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान से संबंधित कलेंडर, बुकलेट एवं ब्रोशर अधिक से अधिक वितरित करना सुनिश्चित करें।
शासन सचिव एवं आयुक्त ने सोमवार को सचिवालय में वीसी के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने शिविरों में टी-शर्ट एवं कैप की उपलब्धता, संकल्प यात्रा वेन से संबंधित प्रकरणों, प्रि कैम्प के डाटा फीड करने, शिविरों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करवाने, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य कैम्प स्क्रीनिंग, वीवीआईपी सहभागिता, टीबी के लिए स्क्रीनिंग, पीएम उज्ज्वला पंजीकरण, क्विज में भागीदारी, जन सहभागिता, संकल्प लेना, आधार कार्ड, मेरी कहानी मेरी जुबानी, पीएम स्वनिधि योजना, पुरस्कार वितरण, आयुष्मान भारत पंजीकरण, माय भारत वालेंटियर्स पंजीकरण, सुरक्षा बीमा पंजीकरण योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य निष्पादन की गति बढ़ाने के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करें।
पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने कहा कि कोई भी योग्य व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।