बघेरी खुर्द के राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने रचा इतिहास
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) क्षेत्र के बाघेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस वर्ष सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में कल्पना गुर्जर ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हे। बालिका के पिता के निधन के बाद मां ही खेतीबाड़ी का कार्य कर पालन पोषण कर रही है। इनकी बहन निकिता भी गत वर्ष 12 वीं कक्षा में विद्यालय की टॉपर रही और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए इस बार कल्पना ने इतिहास को दोहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी और विद्यालय टॉप किया। वहीं 93 प्रतिशत अंकों के साथ सालखर निवासी शालू दूसरे स्थान पर रही। सालखर निवासी मोनिका 92 फीसदी जबकि उसकी बहन रेणु 86 फीसदी अंकों के साथ क्रमश तीसरे और 7 वें स्थान पर रही। वहीं करिश्मा 91 फीसदी व मैत्री सिरोहीवाल चौथे और पांचवें नंबर पर रही। विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक वीरपाल पोसवाल की संबंधी नचिता कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही विद्यालय की छात्रा निशा बाई 79.67 प्रतिशत, आरती 78.33 प्रतिशत, नेहा 78.33 प्रतिशत, पायल 77.17 प्रतिशत,कविता ने 76.50 सहित निशा व नवीन कुमार ने 76 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता सहित अपने गांव का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य रामजीलाल कोली सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं वही समस्त ग्रामवासियों ने विद्यालय स्टाफ को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है।