कक्षा दस के परीक्षा परिणाम में लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
हर वर्ष की भांति शतप्रतिशत परिणाम। जिसमें 33 बच्चों में से 15 बच्चों ने 80 से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं ।
रामगढ (अलवर, राजस्थान/राधेश्याम गेरा) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा दस के परिक्षा परिणाम में लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने हर वर्ष की भांति एक बार फिर से परचम लहराते हुए शतप्रतिशत परिणाम दिया। कक्षा दस में अध्यनरत 33 बच्चों में से दो बच्चों को छोडकर सभी ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है जिनमें से 15 बच्चों ने 80 से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं । जिनमें रोवन झांब पुत्र नरेंद्र झांब 94%, गर्व शर्मा पुत्र संजय शर्मा 93%, सुखविंद्र कौर सुपुत्री जेवेन्द्र सिंह 92.67%और शगुन मुखीजा सुपुत्री श्यामलाल मुखीजा 90.33% प्रमुख हैं। सभी बच्चों ने शतप्रतिशत परिणाम देते हुए क्षेत्र में लिटिल फ्लावर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार की तरफ से चेयरमैन प्रदीपकुमार बक्शी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय का परिक्षा परिणाम पिछले कई वर्षों से लगातार शतप्रतिशत चला आ रहा है । रामगढ अलवर रोड़ पर स्थित लिटिल फ्लावर विद्यालय में आगामी सप्ताह सम्मान समारोह आयोजित कर सर्वाधिक अंक लाने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। और भविष्य में योग्यतानुसार करियर बनाने के लिए मोटीवेट कर राह दिखाई जाएगी ।