चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बाद शाम को हुई झमाझम

Jun 30, 2020 - 01:39
 0
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बाद  शाम को हुई झमाझम

बयाना भरतपुर

बयाना 29 जून। बयाना मे तीन दिन से आसमान से निकल रही चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के चलते सोमवार शाम को आसमान में छाए बादल झमाझम बारिश के साथ बरस पडे। इस मानसून सत्र की यह दूसरी बरसात थी। इससे पहले 26 जून को 11 एमएम वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी। सोमवार शाम को हुई जोरदार बारिश से तापमान में काफी गिरावट और सुहानी हवाऐं चलने पर गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। वहीं इस दिन शादी विवाह वाले परिवारों को विशेष परेशानीयों का सामना करना पडा था। उनकी सभी व्यवस्थाऐं अस्त व्यस्त हो गई थी। गर्मी से बैचेन किसान व आमजन को इस बरसात का बेसब्री से इंतजार था। यू तो भरतपुर संभाग में आमतौर पर 22 जून तक मानसून सक्रिय हो जाता है। लेकिन इस बार पिछड जाने से मानसून की यहां पहली बारिश गत 26 जून को हो सकी थी। सोमवार शाम को आई जोरदार बारिश से खेत खलिहानों सहित कस्बे की तमाम सडकों व नाले नालीयों में पानी उफन पडा था। कस्बे के नालों की ठेके हो जाने के बावजूद सफाई नही कराए जाने में बरसाती पानी को इन नालों से होते हुए आगे निकलने में काफी रूकावट हुई कस्बे के बाजारों सहित कई जगह पानी भर गया था। नागरिकों की माने तो पंचायत समिती रोड, भगवती काॅलोनी व रीको  क्षेत्र में होकर निकलने वाले नाले सहित अन्य नालों की जल्द ही सफाई नही कराई गई तो आने वाले बरसाती सीजन में बडी समस्या पैदा हो सकती है। 

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow