रेलकर्मीयों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की
बयाना भरतपुर
बयाना 09 जून। आॅलइंडिया मैन्स फैडरेशन के आव्हान पर शुरू किए गए आंदोलन के तहत फैडरेशन से जुडे रेलकर्मीयों व अन्य रेलकर्मचारीयों ने यहां के रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगो के समर्थन व केन्द्र सरकार और रेलवे की मनमानी नीतीयों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। संगठन के शाखा सचिव हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में संगठन के लोगों ने बढ चढकर भाग लेते हुए केन्द्र सरकार की नीतीयों का जमकर विरोध किया और मोदी सरकार पर कर्मचारीयों व मजदूरों का शोषण और रेलवे का निजी करण कर अपने चहेते लोगों के हाथों में सौंपने की योजना के आरोप लगाए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने चहेते उधोगपतियों व ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए रेलवे के विभिन्न विभागों का आपस में विलय कर व देश के प्रमुख 50 स्टेशनों व ट्रैनों को निजी कम्पनीयों को देकर अब एशिया की सबसे बडी भारतीय रेल सेवा का निजीकरण कर रेलवे कर्मीयों के पदों में भारी कटौती कर बेरोजगारी को भी बढावा दे रहे है। सरकार की नई नीतीयों के कारण आने वाले समय में अब रेलकर्मचारीयों का शोषण बढेगा व रेलवे में नई नौकरीयों की भर्ती एक सपना बन जाएगी। आंदोलनकारी रेलकर्मीयों ने केन्द्र सरकार से अपने निर्णय वापस लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की भी चेतावनी दी।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट