प्रिय सखी संगठन ने किया आईपीएस में सेलेक्ट होने पर चिराग जैन का सम्मान
डीग,भरतपुर,राजस्थान
डीग (26 अगस्त) प्रिय सखी संगठन द्धारा यूपीएससी मैं 160 वी रैंक प्राप्त कर आई पी एस में सेलेक्ट होने पर चिराग जैन के साथ उनके पिता धर्मेंद्र जैन और मां लक्ष्मी जैन का साफा , दुपट्टा और माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। चिराग जैन के भारतीय पुलिस सेवा में चयन होने पर बड़ी संख्या में बधाई देने वाले लोगों का उनके घर हुजूम देखा गया।
इस अवसर पर चिराग जैन ने बातचीत में बताया कि उसने पुराने यूपीएससी के पेपर्स का गहन अध्ययन किया। साथ ही सभी विषयों के छोटे-छोटे नोट्स तैयार कर उनकी 5-5 बार स्टडी की। चिराग का कहना है कि 10 बुक्स को एक बार नहीं, एक बुक को 10 बार पढना चाहिए। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संयम और नियम दोनों की आवश्यकता होती है और माता-पिता ओर गुरुजनों के सहयोग से बच्चे अपने लक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रिय सखी संगठन की संयोजिका मोनिका जैन , अंजलि गंधी, मोहिनी गोयल, बृजेश ठाकुर, ओमवती ठाकुर शशि गोयल ज्योति बंसल मीरा जैन सुनील जैन विक्की जैन अशोक जैन राजू जैन मुकेश राजपूत हरपाल सोलंकी श्याम सुंदर शर्मा बाबी उपाध्याय जयप्रकाश शर्मा सलोनी गोयल वंश जैन चैताली जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट