स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत बने सुलभ कॉम्प्लेक्सों का नहीं हो रहा भली-भांति रख रखाव
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत नगरपालिका प्रशासन ने कस्बा वैर में आम जन की समस्या को संज्ञान में लेकर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मंजू मुकेश सैनी के कार्यकाल में करीब चार पांच जगह कस्बे में सुलभ कॉम्प्लेक्सों का निर्माण करीब 40-50 लाख रुपए से करवाया गया।जिनकी देखरेख साफ सफाई की व्यवस्था , टूट फूट की देखभाल करने बाला कोई नहीं है।जबकि सुलभ कॉम्प्लेक्सों की सफाई व्यवस्था पर नगरपालिका के द्वारा हर माह बिल उठाया जाता है । फिर भी रख रखाव, सफ़ाई व्यवस्था खराब हो रही है । भुसावर गेट सुलभ कॉम्प्लेक्स में गंदगी के ढेर लगे हुए है । काफी दिनों से शौचालय की सीटें टूटी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि बार बार नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं कुम्हेर दरवाजा स्थित शमशान घाट की चारदीवारी में बने सुलभ कॉम्प्लेक्स में पानी की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है जिसके कारण आमजन के द्वारा उपयोग में नहीं लिया जा रहा है । मजेदार बात यह है कि पानी की व्यवस्था नहीं होने के उपरांत भी साफ सफाई का हर महीने लाखों रुपए का बिल उठाया जा रहा है।