धड़ल्ले से हो रही वृक्षों की अवैध कटाई: BDO ने मुकदमा कराया दर्ज, थानाधिकारी ने नहीं की दोषियों के खिलाफ कार्यवाही
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) गत दिनों करीब एक दर्जन से अधिक सूखे व हरे शीशम व आम के वृक्षों को काटकर बेचान करने के मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया ने नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर व महेश जांगिड़ को जिम्मेदार ठहरा कर थाना वैर में मुकदमा दर्ज कराया गया।जानकारी के अनुसार गत दिनों स्टेट हाइवे सड़क किनारे पंचायत समिति परिक्षेत्र में आने वाले रानी वाले बांध की पाल व जखीरा वाले बाग से करीब एक दर्जन से अधिक शीशम के हरे व सूखे वृक्षों को नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने महेश जांगिड़ द्वारा कटवाकर बेचान कर दिया गया है।
जबकि उक्त बांध सिंचाई विभाग द्वारा पंचायत समिति वैर को हस्तांतरित किये जाने से उक्त बांध व जखीरा वाला वाग पर स्थित वृक्ष पंचायत समिति वैर की संपत्ति है । लेकिन आज दिनांक तक थाना प्रभारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है आप को बता दें कि खंड विकास अधिकारी ने दिनांक 21.4.2022को मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन करीब 3,-4 माह का समय निकल जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है