कचरा फेंकने वाले लोगों से बसूला जायेगा जुर्माना .... भावना शर्मा आयुक्त नगर निगम
भरतपुर, 23 जनवरी। नगर निगम क्षेत्र में यदि कोई मनचाही जगहों पर कचरा फेंकता है तो नगर निगम की टीम बुधवार से जुर्माना राशि वसूलना शुरू करेगी।
नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा ने मंगलवार को सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर सभी को निर्देशित किया है कि वे तुरंत चालान बुक लेकर फील्ड में जाकर नियमित भ्रमण करें और ऐसे स्थानों को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों जहॉ कचरा पॉइन्ट नहीं है और कचरे के स्थान के अलावा अन्य जगह पर कचरा फेंक रहा है, तो उससे नियमानुसार जुर्माना राशि वसूलना शुरू करें। सफाई निरीक्षक शहर में नाश्ता सेंटर, कचौरी-समौसा, कचौरी एवं फल विक्रताओं के पास जाकर समझाईश कर सुनिश्चित करें कि दुकानों के कचरे को एक जगह डस्बीन में एकत्रित कर कचरे की गााडी आने पर उसमें डालें जिससे कि कचरा सडक पर न बिखर सके। बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीयन की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में सचिव रविन्द्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम, विजयपाल सिंह व अन्य सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।
---00--