पहाड़ी के बरखेडा के समीप बोलोरो व कार की भिन्डत मे नौ घायल, पांच की मोैत
खण्डेवला में एक परिवार के तीन लोगो की मोैत के बाद छाया मातम
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव बरखेडा के समीप बुधवार रात को सामने से आ रही बोलोरो गाडी में तेज गति से जा रही (क्रेटा बीनू )कार की जबरदस्त भिन्डत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। गांव के लोगो ने जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।जहॉ लोगो की भीड जमा हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने आनन-फानन में घायलो को पहाडी चिकित्सालय में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलो के परिजनो के पहुचने पर हाहाकर मंच गया।
चिकित्सालय मे असुविधा के चलते परिजन गम्भीर घायलो को उपचार के लिए बिना रैफर कार्ड के बाहर ले गए। चिकित्सालय मे बाद में खानापूर्ति की गई। जिनमे से खण्डेलवाल निवासी अरबाज (18) पुत्र साहुन, परवेज 16 पुत्र बसीर, बसीम 18 पुत्र जमशेद, सोलाका गादली निवासी आलम 18 पुत्र तैयब,अलवर किशनगढ़ थाने आसमलपुर निवासी आसिफ 20 पुत्र जमील ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।जबकि इंतियाज पुत्र जमशेद की हालत गम्भीर बनी हुई है।
जिसका अलवर के निजि अस्पताल मे उपचार चल रहा है। रात्रि में मृतको परिजन अपने अपने गांव ले गए।जिन्हे सुबह पहाडी चिकित्सालय लाया गया लेकिन पुलिस को आसिफ के शव को मंगाने के लिए पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी है।लेकिन परिजन समझाइस नही माने तो वही समीप के चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
कार मे सवार छ: जने सभी एक दूसरे के रिश्तेदार बताऐ गए है। जबकि बोलोरो गाड़ी मे सवार करीब दस लोगो मेंसे चालक सहित तीन जने घायल हो गए हेै। ये सभी एक शादी समारोह मे से लोट रहे थे।जो खतरे से बाहर है।
थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया हेै की कार मे सवार चार मृतको का पहाड़ी सीएचसी में आसलमपुर निवासी आसिफ का पोस्टमार्टम वही पर करा दिया गया है। खण्डेवला निवासी साहुन नेे घटना की रिर्पोट दर्ज करा दी है। पुलिस नेे पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनो को सौप दिये है।
बोलोरो मे सवार व्यक्ति घायल अब्बास पुत्र नसरू, जो चालक है उसमानपुत्र छोटा सावलेर निवासी, मजीद पुत्र रत्तीमल लहसर निवासी घायल हो गएथे जो खतरे से बाहर है।अन्य के मामलू चोटे आई है।