शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने पार्षद ने उपसभापति को सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नगर परिषद मकराना के विभिन्न वार्डो व मुख्य स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने नगर परिषद के वार्ड 34 के पार्षद शक्ति सिंह चौहान ने बुधवार को उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिसके शहर के मुख्य रास्ते संकड़े एवं छोटे हो गये है। शहर के मुख्य रोड़ बाईपास तिराहा से गौड़ाबास, जयशिव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक, जयशिव चौक तिराहा से चारभुजा मंदिर होते हुए सदर बाजार, धूतों का चौक से मेवलिया बड़ तक, सिनेमा गली के अन्दर दुकानदारों द्वारा, ठेला चालकों व मकान मालिकों द्वारा दुकान व मकान के आगे चबूतरियां बनाकर, दुकानों के आगे सामान रखकर व अपनी स्वामित्व भूमि से अधिक पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे पैदल चलने वाले वाहन चालकों एवं चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शहर में कई स्थानों पर दुकानों के सामने वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनोें का दुकानों के सामने खड़ा कर दिया जाता है जिससे आवागमन बाधित होता है एंव कई बार मुख्य रास्तों एवं बाजारों में जाम लग जाता है जो काफी देर तक भी नही खुलता है। वहीं सदर बाजार में मीना बाजार होते हुए चारभुजा मार्ग पर रास्ता छोटा होने और खरीददारों की अत्यधिक भीड़ से आए दिन जाम लग जाता है। पार्षद चौहान ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाए जाने की मांग की है ताकि आम नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर किया जावें ताकि शहर का सौन्दर्यकरण यथावत बना रहेें।