लापरवाही की हदे पार: आम रास्तों की खुदाई कर छोड़ा होते रहते है हादसे फिर भी जिम्मेदार बने मूकदर्शक
लाडनूं (नागौर, राजस्थान) सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि शहरिया बास के जी एन रोड़ स्थित आम रास्ते पर एल एन टी कम्पनी द्वारा सीवरेज लाइन डालने का कार्य इस भारी बरसात के मौसम में भी जारी है, जिसके चलते आम रास्ते की खुदाई करने के बाद डाली गई सीवरेज लाइन के बाद उसे वापस मिट्टी से भर दिया गया, आज इस भारी बरसात ने एल एन टी कम्पनी के कार्य की पोल खोल कर रख दी है।
हुआ यह कि इसी रास्ते से गुजरने वाले वाहन और टैक्टर ट्राली भी इसमें बहुत बुरी तरीके से फंसते जा रहे हैं जिन्हें वापस निकालने के लिए मोहल्ले के लोगों का भी सहारा लेना पड़ा जब लोगों से टैक्टर ट्राली बाहर नहीं निकल पाई तो जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा।
कायमखानी ने बताया कि एल एन टी कम्पनी के प्राईवेट ठेकेदारो की लापरवाही के चलते आम जनता को बहुत भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस सीवरेज लाइन के कार्य के चलते जलदाय विभाग लाडनूं को भी बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, कारण यह है कि एल एन टी कम्पनी के ठेकेदार पाइप लाइनों को जगह-जगह से तोड़ कर छोड़ देते हैं, टुटी हुई पाइप लाइनों को सही करने में दो तीन दिन किस्मत लग जाता है, कई टाइप लाइनें काफी पुरानी होने के चलते इनके रिपेयरिंग का सामान नहीं तो जलदाय विभाग के पास उपलब्ध है और नहीं एल एन टी कम्पनी के पास उपलब्ध है, यह सामान भी डीडवाना या सीकर, जयपुर अजमेर में मगवाना पड़ता है जिसके चलते आम जनता को भी 10 दिनों बाद भी समय पर पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है।
हाल ही में आम जनता के द्वारा जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद भी इसमें सुधार नहीं होना चिंता का विषय है। जलदाय विभाग ने भी एल एन टी कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित में सुचना देने के बावजूद भी उपखंड अधिकारी द्वारा एल एन टी कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं करना चिंता का विषय है तथा यह जनहित के लिए भी फायदेमंद नहीं है।