महंगाई राहत कैंप का आयोजन: महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड
तखतगढ़ (पाली राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे नगर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन शहर के संग अभियान में विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों का पंजीयन कर राहत दी जा रही है। तखतगढ़ नगर पालिका में अम्बेडकर सर्कल रोड़ पर में लगे वार्ड नंबर 11 राहत शिविर में विशेष रंजू रामावत ने बुधवार को शिरकत कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान रामावत ने पालिका ईओ मदनलाल तेजी के साथ महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी सौंपे। रामावत ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
लाभार्थियों से बातचीत में रामावत ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। ईओ मदनलाल तेजी ने बचत, राहत और बढ़त के साथ नगर में विकास के नए आयाम स्थापित होने पर राज्य सरकार का आभार जताया। ईओ मदनलाल तेजी ने बताया कि वार्ड नंबर11 में कहीं वर्ष गाडोलिया लोहार परिवार निवास कर रहे हैं उनके पट्टे लिखित रुप पटवारी वह अधिकारियों को भेजा है उसका जवाब आने पर उनको भी पट्टे दिये जाएंगे ।
ईओ ने यह यह भी बताया 10 - से लेकर 17 -18 वर्ष लडका लडकी आधार की अंगूठियां के निशान नहीं आ रहे हैं तो उसके लिए भी नगर पालिका भी संशोधन करने के लिए अनुभवी व्यक्तियों को बिठाया है आप लोग संशोधन करा सकते हैं । शिविर कैंप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जशोदा जीनगर ने गोद भराई रस्म दो महिलाएं का करवाई थी इस अवसर पर महामंत्री सुभाष मेवाड़ा , पूर्व पालिका अध्यक्ष अंबा देवी रावल , पार्षद प्रशांत मेवाड़ा , सूरज वाल्मीकि , विक्रम खटीक , रामचन्द्र जीनगर , रतन सांखला , भोपाल चौहान अन्य पालिका कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे