शारीरिक शिक्षक हुकमाराम प्रजापति के सेवानिवृत्त पर ग्राम में जगह-जगह साफा एवं माला पहना कर दी गई विदाई
32 साल की सरकारी सेवा में 27 साल एक ही विद्यालय में अपनी सेवाएं: हुकमाराम की सेवानिवृत्ति पर छात्र-छात्राओं की आंखों में छलके आंसू
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान) नागौर जिले के मेड़ता पंचायत समिति के ग्राम सातलावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हुक्माराम प्रजापति के 32 वर्ष की सेवा मैं 27 वर्ष तक सातलावास के विद्यालय में अपनी सेवाएं देकर आज सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों द्वारा शानदार विदाई दी गई विदाई के मौके पर अनेक बालक बालिकाएं के आंखों में आशु झलक पड़े बच्चों ने कहा कि समय समय पर आकर हमें मार्गदर्शन देते रहें
ग्रामीणों ने शारीरिक शिक्षक हुक्माराम प्रजापति की सेवानिवृत्ति पर dj की धुन पर बालक बालिका एवं ग्रामीण विद्यालय का स्टाफ द्वारा नाचते गाते हुए ग्राम के विभिन्न मार्गो से होते हुए उनके ग्राम कलरु तक वाहनो के काफिले के साथ पहुंचाया गयाग्राम में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर शारीरिक शिक्षक हुकमाराम प्रजापति एवं उनकी धर्मपत्नी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया इस दौरान ग्राम के भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित रहे इस दौरान रा उ मा वि सातलावास स्टाफ : डा. ऋचा शर्मा, धनश्याम जाजीवाल, सुनिल खदाव, संजीव पुरोहित, प्रवीण सिरोही, नारायण बडौदा, चेनाराम , राम किशोर, गणपत लाल, रामरतन, पुरणराम, मनोज कुमार आदि। गांव सातलावास के श्रवणराम लटियाल, बलदेवराम, सुखाराम, रणजीत लटियाल, मंगलाराम माली, बंशीलाल, पिन्टू मुवाल, आशाराम पूर्व सरपंच जस्साराम प्रकाश आदि माइजूद रहे