समाज सेविका छोटी गहलोत ने 15 मिनट में पानी में तैरने का बनाया रिकॉर्ड
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) रामनवमी के पावन पर्व पर मेडता सिटी की प्राचीन बम्ब बावडी पर मीरा तैराकी संघ की और से टाईल सिविमीग अभ्यास का शुभारंभ किया गया , प्राचीन बम्ब बावडी की पुरी सफाई कार्य किया करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ पर समाज सेविका छोटी गहलोत के मुख्य अथिति एवं विशेष अतिथि के रूप में कमल गोयल के रूप में उपस्थित थे।
इस टाईल सिविमिग अभ्यास शेञ में मुख्य अथिति छोटी देवी गहलोत ने भी पानी में उतने का मानस बना लिया और माञ 15 मीनट में ही तैराकी की सभी बारीकियाँ को सीखकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसमें बगैर ट्यूब के पानी में इधर से उधर तक तैरना व चार फिट की उचाई से जम्प लगाना व 40 फिट पानी से भरी बम्ब बावडी में बीना हाथ पाव हिलाऐ 15 मीनट तक पानी पर लेटने का योगाभ्यास भी बड़ी सरलता पूर्वक करके यह एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस अवसर पर मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार दहिया संरक्षक मंजू लता दैया, मानकंवर शर्मा, निशा शर्मा, यशवंधन सोनी, डूगरमल दैया, संदीप दैया, मुकेश गोयल, धनश्याम लोहिया, मीतान्श लोहिया, जगदीश शर्मा, रोनक शर्मा, रिषभ शर्मा, रवि पारीक, व मीरा तैराकी संघ के अन्य सभी मौजूद रहे