बाल्मीकि समाज के 13 जोड़ों ने साथ जीने मरने की सौगंध
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) निकटवर्ती ग्राम मेड़ता रोड में वाल्मीकि समाज का प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया जिसमे 13 जोडे वैवाहिक बन्धन मे बन्ध कर वैवाहिक जीवन की शुरूआत की । मेडता रोड मे आयोजित इस प्रथम वाल्मिकी सामुहिक विवाह समेलन की अध्यक्षता टाईगर फॉर्स के गणेसा राम सुण्डा ने करते हुए कहा की सामुहिक विवाह समेलन ना सिर्फ धन की बचत होती है बल्की सामाजिक एकता को भी बल मिलता है। इस विवाह समेलन मे भामाशाह आन्नदसिंह, मेघराज झोटवाल, रामनिवास लटियाल, विक्रम सांगवा, कैलाश लटियाल, पवन कोठारी, प्रकाश नागर, विरेन्द्र सिंह, मनिष शर्मा, प्रेम सुख विश्नोई सहित सभी जाती संम्प्रदाय के लोगो ने यथा योग्य सहयोग कर वर वधु को आशिर्वाद दिया। इस पुनित कार्य मे अपनी भागेदारी निभाते हुए बिरला वाईट सिमेन्ट फेक्ट्री की ओर से वर वधु को आशिर्वाद स्वरूप कुलर भेट किए गये तो वही तेरह भामाशाहो ने ननिहाल पक्ष की मायरा रस्म पुरी करते हुए सोने चांदी के आभुषण भेट किये। इस अवसर पर वाल्मीकि के दयालराम जावा, भवानीदास, श्रवणराम जावा, हेमराज तेजी, श्यामलाल, कल्याणराम, उम्मेदाराम बेदावड़ी, सुभाष सहित मेड़ता रोड के गणमान्य नागरिक मंडल सदस्य कैलाश मेघवाल, अभिषेक जावा, सम्पत जावा, मुन्ना लाल लटियाल सहित कई उपस्थित हुए।