श्रीबांके बिहारी भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, सीएम ने की महाआरती: हनुमान जी की 55 फुट लंबी मूर्ति रही आकर्षण का केंद्र

नौ दिवसीय पंच कुंडी विष्णु महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति, शांतिपूर्ण और गरिमामय रहा धार्मिक महोत्सव , भूमिदान करने वाले दो परिवारों का हुआ सम्मान

Apr 11, 2022 - 02:17
 0
श्रीबांके बिहारी भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, सीएम ने की महाआरती: हनुमान जी की 55 फुट लंबी मूर्ति रही आकर्षण का केंद्र

जगद्गुरु शंकराचार्य सहित 200 साधु रहे उपस्थित: राजस्थान के मुख्यमंत्री, पांच मंत्री और चार विधायकों ने बढ़ाई समारोह की शोभा

मेड़ता सिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) नागौर जिले के श्रीबालाजी में खारिया रोड पर गांव से 4 किलोमीटर दूर स्थित भव्य धार्मिक स्थल श्री बालाजी सेवा धाम के प्रांगण में नवनिर्मित श्री बांके बिहारी भगवान के भव्य मंदिर में वृंदावन से लाई गई सुंदर मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा और महा आरती की गई। शिखर पर कलश स्थापित किया गया ।9 दिनों से चल रहा पंच कुंडी विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धर्म सभा को संबोधित किया।

 गहलोत ने दिन में सवा बारह बजे पहुंच कर आश्रम में निर्मित पर्णकुटी धाम के दर्शन किये । लंबे वाले हनुमान जी के दर्शन किए ।नवनिर्मित मंदिर में पहुंचकर रिमोट कंट्रोल से मूर्ति का अनावरण किया । पूजन महाआरती कलश पूजन नाम पट्टिका का लोकार्पण किया । महामंच पर श्री गहलोत ने ग्राम श्री बालाजी को उप तहसील बनाने की विधिवत घोषणा की और धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए सेवा धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री महंत आचार्य बजरंग दास जी महाराज द्वारा की जा रही परोपकारी गतिविधियों ,गौ सेवा और धर्म प्रचार के उपक्रमों की सराहना की। भव्य समारोह को सफल तरीके से संचालित करने के लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई दी।

गहलोत ने मंच पर आसीन ज्योतिर्मठ द्वारिका के जगदगुरु शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर अंबिका दास महाराज, मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद जी महाराज, श्री महंत बजरंग दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया । समारोह की सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की।  समारोह में जगतगुरु शंकराचार्य सहित लगभग 200 साधुओं ने उपस्थित रहकर धार्मिक महोत्सव की शोभा बढ़ाई। राजस्थान सरकार के मंत्री बीडी कल्ला, गोविंद राम मेघवाल ,भंवर सिंह भाटी ,महेश शर्मा ,उमाशंकर शर्मा, विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के अध्यक्ष सूरजमल माकड़ ,ठेकेदार हीरालाल सुथार ,अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के  संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ,राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उपस्थित रहे ।

श्रीबालाजी सेवा धाम के नाम मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान करने वाले ईश्वर राम पुत्र रामू राम बागड़िया निवासी खारिया को , आश्रम के उपयोग और गौ सेवा हेतु  70 बीघा भूमि दान करने वाले मदनलाल, तिलोकचंद ,पुखराज माकड़ पुत्रगण पदमाराम सुथार को भूमि दान सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कल रात में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें मध्यप्रदेश भोपाल से भजन सम्राट विनोद शर्मा तथा मुंबई से आए सतीश देहरा ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी । रात भर भजनों की सरिता भाई।

वरिष्ठ साहित्यकार एवं आयोजन समिति के सदस्य रामरतन बिश्नोई ने बताया कि  ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार भव्य आयोजन होना, मुख्यमंत्री सहित राजस्थान सरकार के मंत्रियों का उपस्थित रहना, जगद्गुरु शंकराचार्य सहित सैकड़ों साधुओं का उपस्थित रहना और श्री बालाजी को उपतहसील घोषित होना स्थानीय लोगों के लिए विशेष सौगात साबित हुई है। इन उपलब्धियों के लिए इस क्षेत्र के लोग श्रीमहंत बजरंगदासजी महाराज के आभारी है । श्रीबालाजी सेवाधाम की तरफ से इस अवसर पर गांव से आने वाली मुख्य सड़क पर एक पत्थर का सुंदर स्थाई द्वार भी बनाया गया है । सीएम इस समारोह में सवा घंटा रुकने के बाद नागौर के लिए रवाना हुए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है