उपसरपंच सहित दो को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार, नौ माह से चल रहे थे फरार
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) किशनगढ़ बास थाना पुलिस ए़ंव डिएसटी टीम ने ग्राम पंचायत बर्डोद के उपसरपंच गिर्राज सैनी सहित एक जने को अवैध शराब स्प्रिट के मामले में गिरफ्तार किया है। किशनगढ़बास थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत बर्डोद के उपसरपंच गिर्राज सैनी,ए़ंव इसके साथी मंजीत सरदार को अवैध शराब स्प्रिट के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी नौ माह से फरार चल रहे थे। नौ माह पूर्व थाना पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें क्षेत्र के चमरोदा स्थित गोदाम में 30ड्रमो में करीब चार लाख पचास हजार रुपए की अवैध स्पि्रट पकड़ी थी। आरोपी कार्यवाही के बाद से ही चल रहे थे फरार। वहीं ग्राम पंचायत बर्डोद के उपसरपंच की सोशल मीडिया पर अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तारी की खबर के बाद कस्बा क्षेत्र में चर्चा बनी रही की जिम्मेदार पद पर होते हुए अवैध शराब कारोबार।