जोनेटा में शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
सकट (राजगढ़,अलवर, राजस्थान/ राजेंद्र मीना) नाथलवाडा ग्राम पंचायत के गांव जोनेटा की पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से बसंत पंचमी गुरुवार से नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष डॉ गिरवर सिंह राठौड़ व सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि यज्ञ व कथा के आयोजन से पूर्व महिला श्रद्धालुओं ने बैण्ड बाजो की स्वर लहरियां के बीच कलश व शोभा यात्रा निकाली। कलश व शोभा यात्रा ध्वजा व कलश पूजन के साथ विधिवत सकट कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से 351कलशो के साथ विधिवत रवाना हुई। कलश यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालु अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर बैंड बाजे की स्वर लहरियों के बीच भजन गाती हुए चल रही थी। वहीं पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
कलश यात्रा सकट गांव के श्री थाईं वाले हनुमान जी, चतुर्भुज नाथ जी,रघुनाथ जी,चौथ माता व सीता राम जी व गांव नारायणपुर स्थित मुरली मनोहर महाराज व यति महाराज के आश्रम की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल मनसा माता मंदिर पर पहुंच कर सम्पन हुई। कलश व शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहि कथा वाचन संत रामतारा दास महाराज ने विधिवत गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया। कथा का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वही यज्ञाचार्य पं भगत शरण शास्त्री के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7:15 बजे से 11 बजे तक शतचंडी महायज्ञ विधिवत करवाया जाएगा। यज्ञ एवं कथा का समापन 3 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ किया जाएगा। कलश व शोभा यात्रा के मौके पर पूर्व सरपंच कुलदीप गंगावत, हरी लाल सीटीआई, फतेह राम मीणा, मनोहर लाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, भागीरथ मीणा, बद्री प्रसाद बैंसला, रंग लाल बाबूजी, संदीप शर्मा,पूनमचंद सेक्रेटरी, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, झंडू राम मीणा, रिंकू सेन, श्याम जोनेटा, बाबूलाल मीणा,गोपाल प्रसाद लाटा, निरंजन जैमन,बाबू लाल चौबे, मोती हलवाई, सुल्तान सिंह राजपूत, हजारी लाल मीणा, विजय भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।