हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस मंत्री धीरज गुर्जर ने किया ध्वजारोहण: ली मार्च पास्ट की सलामी
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व 74वें गणतंत्र दिवस गांधी मैदान पर हर्षोल्लास से मनाया गया। बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। गांधी मैदान में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस पर बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर एवं तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों के परेड़ का निरीक्षण कर सलामी ली। गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट व पीटी का प्रदर्शन किया। अलग अलग क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने पर 93 जनों को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया।
तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने 74वें गणतंत्र दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी ने कहा था स्वच्छता मे भगवान बसते है इसी कथन से एंपायर होकर हमने गांधी मैदान को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त करने का बीड़ा उठाया आज इसी जगह पर हम राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहे है।
युद्ध में शहीद सेनानियों की विरांगनाओं किया सम्मान
उपखंड स्तरीय समारोह में युद्ध में शहीद सेनानियों की विरांगना जमनी देवी पत्नि शहीद क्राफटमेन कानाराम, मोहनी देवी पत्नि शहीद नायक भैरू, शिमला देवी पत्नि शहीद पाईनियर जुगराज सिंह, कस्तुरी देवी पत्नि शहीद नायब सूबेदार जयराम सिंह, कन्या देवी पत्नि शहीद सुबेदार शिवराम सिंह, मोहनी देवी पत्नि शहीद हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, लाली देवी पत्नि नायक रतनलाल, हवलदार रामप्रसाद मीणा, नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद, प्रेम पत्नि सूबेदार मेजर /ऑनरेरी केप्टिन स्व. फूलचन्द मीणा, सहायक उप निरीक्षक (CRPF) धन्ना लाल मीणा को भी सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
उपखंड स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 93 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपखंड स्तर 50 खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों बेहतरीन प्रदर्शन करने, पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर पत्रकार देवेंद्र सिंह राणावत एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों गांवों में गरीब परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए देशवाली मदद फाउंडेशन के अजीज भाटी एवं ग्राम पंचायत में 200 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करने का सराहनीय कार्य करने पर मुकेश जाट, सर्वाधिक नसबंदी केस प्रेरित करने के लिए एएनएम श्यामा शर्मा सहित विभिन्न कार्यों के लिए 38 जनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान सीतादेवी गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शंकर बैरवा, पालिका कार्मिक आशा शर्मा, पार्षद अनिल उपाध्याय, बाबूलाल खटीक सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।