महंगाई राहत शिविर में 610 परिवारों का किया रजिस्ट्रेशन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर के तहत मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत खेड़ी शीला में शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बेटी हिमांशी पुत्री ओम प्रकाश, माता रामेश्वरी को प्रथम कक्षा में प्रवेश दिया गया।
मकराना उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा ने बालिका को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, पाठ्य पुस्तकों का निशुल्क सैट प्रदान किया। शिविर प्रभारी एसडीएम बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में 610 परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर 2906 सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विसणा राम, सीबीईओ दीपक कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य खेड़ीशीला अशोक कुमार वशिष्ठ, प्रधानाचार्य कुचीपला सीमा जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक योजना का विमोचन व विद्यालय पंपलेट का प्रचार प्रसार भी किया गया।