वर्षा पूर्व मुक्तिधाम में किया पौधरोपण
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
नरेगा श्रमिकों व नगर परिषद मकराना पार्षद निरमा परेवा व ओम मुक्तिधाम के पदाधिकारियों ने कर्बला चौक के पास स्थित ओम मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पार्षद परेवा ने कहा कि पौधरोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है, यह सभी का दायित्व है कि पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें। वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने शहर, घर, वार्ड में पौधरोपण अवश्य करें। वही समिति के सचिव फूलचंद परेवा ने कहा कि पेड़ पौधों का जीवन, मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि हर प्रकार का फल - फूल जड़ी - बूटियां और लकड़ी आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी भू - क्षरण, धूल आदि की समस्या से बचा जा सकता है। समिति के अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर ने बताया कि ओम मुक्तिधाम में पिछले 15 माह में लगभग 150 से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं जिनकी नियमित रूप देखभाल की जाती है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण टेपण, समाजसेवी राधेश्याम टेलर, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के श्रमिक सुप्यार प्रजापत, भूपेन्द्र, कालूराम प्रजापत, कमला, कान्ता, पूजा, रामप्यारी, सुमन, माया, सन्तोष, आदित्य परेवा आदि मौजूद थी।