मकराना 81 हज यात्रियों का किया टीकाकरण
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से वर्ष 2023 में हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए मकराना के अंजुमन कॉलेज में हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले प्रशिक्षण के बाद 81 हज यात्रियों के टिके लगाए गए। शिविर में स्टेट हज कमेटी के हज ट्रेनर शकीलुद्दीन खान ने हाजियों को हज के जरूरी अरकान की जानकारी देते हुए हज यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व अपने साथ ले जाने वाले जरूरी सामान की जानकारी दी। मिर्जा हमीद बेग ने एहराम बांधने, तवाफ सहित अन्य जानकारी दी। मास्टर शकील अहमद ने स्वास्थ्य निर्देश, हज यात्रियों के ठहरने एवं इबादत करने से जुड़ी जानकारियां विस्तार से बताई। प्रशिक्षण के पश्चात उप जिला स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर फारुख मणियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 81 हज यात्रियों के टीके लगाए। इसके बाद सभी को हज गाइड, मेडिकल डायरी, टिके का प्रमाण पत्र सौपा गया। जिला प्रशिक्षक असद कुरैशी ने बताया कि शिविर में मकराना सहित परबतसर, बोरावड़, नांवा, हरसौर, भकरी एवं आसपास के गांवों के 170 में से 81 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर उनका टीकाकरण किया गया।
इस दौरान हज कमेटी के जिला संयोजक हाजी शेख मईनुदीन अशरफी, प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, सचिव हारून रशीद चौधरी, सह सचिव खुर्शीद अहमद सिसोदिया, मास्टर बन्ने खां, मोहम्मद इब्राहिम देशवाली, मोहम्मद रमजान चौहान, असगर अली खत्री, डॉ. मोहम्मद इमरान, सय्यद मोहम्मद आरिफ, फयामुद्दीन, नियामत अली खान देशवाली, न्याज मोहम्मद भाटी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।