देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने मनमोह: एक शाम बच्चो के नाम कार्यक्रम संपन्न
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश) सरस्वती निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्लभनगर की ओर से एक शाम बच्चों के नाम वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन वल्लभनगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत मालवीय थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि से हुई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बालको ने देश भक्ति, बालिका शिक्षा , सोशल मीडिया के दुष्परिणाम , कन्या भ्रूण हत्या रोको गीतों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत एवं राष्ट्र समर्पण कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत मालवीय समाजसेवी व उद्योगपति वल्लभनगर द्वारा स्थानीय विद्यालय में 5 कंप्यूटर की घोषणा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र डांगी ने की ।
मुख्य वक्ता बसंती देवी शिक्षा एवम् सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश जोशी कानोड़ ने विद्यालय की शैक्षणिक शैक्षणिक गतिविधियों पर विचार रखें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र मेघवाल ने वार्षिक प्रति वेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम , विशिष्ठ अतिथि राज कुमार लोढ़ा समाजसेवी पार्श्वनाथ जीव दया एवं मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष , लखन माली, राहुल मेघवाल ज्ञान ज्योति , उदय लाल मेघवाल , पंकज अग्रवाल , पूर्व सरपंच रुप गिरी गोस्वामी , राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर जिला अध्यक्ष संजय मेघवाल , भगवती लाल चोबीसा , हरजीवन टेलर, भवानी शंकरदवे , योगेश माली,अरुण चोबिसा, कैलाश चोबीसा , चंद्रशेखर चौबीसा, भंवर लाल गाडरी, मुकेश मेघवाल , संतोष माली ,हेमलता माली , अनीता आमेटा पूजा सिसोदिया l स्टाफ गण उपस्थित थे। केसर पुजारी ने आभार व्यक्त किया।