बोरावड़ के शास्त्री कॉलोनी में सड़क निर्माण शुरू: जिलाध्यक्ष मंजू सैनी के प्रयास लाए रंग
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ स्थित शास्त्री कॉलोनी में सड़क नही होने और नालियों का निर्माण नही होने से बरसाती पानी कीचड़ के रूप में सड़क पर जमा रहता था। इस कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण हेतु राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस की नागौर महिला जिलाध्यक्ष मंजू देवी सैनी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत सहित अन्य अधिकारियों तक कॉलोनी की समस्या से अवगत कराया था। कॉलोनी वासियों की गंभीर समस्या को देखते हुए महिला जिलाध्यक्ष सैनी के प्रयास से शनिवार को सड़क निर्माण शुरू हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष सैनी ने बताया की बारिश के समय दो फीट तक जल भराव होने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था, लेकिन अब शास्त्री कॉलोनी में बाबा रामदेव जी के मन्दिर से लेकर गोरधन जी माली के घर तक सड़क का निर्माण का शुभारंभ किया गया है। सड़क निर्माण से मोहल्ले वासियों व कॉलोनी वासियों को आवागमन में सुविधा होगी। इस मौके पर मोहन राम रांडा, मंगलाराम सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, हंसराज यादव जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, ठेकेदार भोलाराम सहित अन्य कर्मचारियों का मोहल्ले वासियों ने अभिनंदन किया वहीं जिलाध्यक्ष मंजू सैनी ने जाकिर हुसैन गैसावत का धन्यवाद ज्ञापित किया।