ओबीसी आरक्षण विसंगतियों का मामला प्रदेश में गरमाया बयानबाजी तेज: दुल्हेपुरा बोले- केशरी सिंह और गोगामेड़ी मूल ओबीसी को कर रहे गुमराह
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान में ओबीसी आरक्षण विसंगतियों व वर्गीकरण का मामला इन दिनों प्रदेश में गरमाया हुआ है। राज्य की पूर्ववर्ती सरकार के समय 17 मार्च 2018 को कार्मिक विभाग द्वारा गलत रूप से जारी किए परिपत्र को वापस लेने के लिए लगातार विभिन्न जिलों में आंदोलन चल रहे हैं। इसी बीच कुछ दिन पहले कर्नल केशरी सिंह राठौड़ ने एक मीटिंग करके मूल ओबीसी वर्ग की आवाज उठाने की बात कर थे व करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मूल ओबीसी का हितैषी होना बताया और कहा में मूल ओबीसी को हक दिलाऊंगा। इन दोनों के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कहा राजस्थान में ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर राजस्थान में चल रहे आंदोलन को कमजोर करने व 2023 विधानसभा चुनाव में मूल ओबीसी के वोट लेने के लिए सुखदेव गोगामेड़ी व कर्नल केशरी सिंह राठौड़ मूल ओबीसी वर्ग के खुद को हितैषी बता रहे है। दुल्हेपुरा ने बताया ये लोग केवल झूठी वाह वाही लेने के लिए मूल ओबीसी की बात कर रहे है। उन्होंने कहा अब हमारा समाज इन गुमराह करने वाले नेताओं के चुंगल में फंसने वाला नही हैं। अगर इन को ओबीसी वर्ग का हित करवाना हैं तो राजस्थान में चल रहे ओबीसी आरक्षण विसंगती, जातिवाद जनगणना, ओबीसी आरक्षण कोटे को 27 प्रतिशत करवाने के आंदोलन में ओबीसी नेताओं के नेतृत्व में काम करना चाहिए।प्रदेश अध्यक्ष दुल्हेपुरा बोले ओबीसी खुद अपनी लड़ाई लड़ना जानता है उन्हें उदार के नेताओं की जरूरत नही हैं।