समता सैनिक दल ने गुरु रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनाई
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) समता सैनिक दल जिला शाखा नागौर के तत्वावधान में गुरु रविदास जयंती समारोह मकराना स्थित कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद नायक जिला कमाण्डर समता सैनिक दल नागौर ने की। वहीं मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कांसोटियां प्रदेश महासचिव समता सैनिक दल, राजस्थान मौजूद रहे। समारोह का प्रारम्भ गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रदेश प्रधान महासचिव ओमप्रकाश कांसोटियां द्वारा किया गया।ओम प्रकाश कंसोटिया ने बताया कि संत रविदास का पूरा जीवन संघर्षमय रहा। इसके बाद भी उन्होंने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया और जब भी, जहां भी आवश्यकता हुई, वे बोलने से चूके नहीं। ऐसी परिस्थितियों में आशा की एक नवीन किरण के रूप भारत में संत मत का प्रादुर्भाव हुआ, जिसने धर्म और ईश्वर पर डगमगाती हुई निराश जनता की आस्था को पुन: सजीव करने का सफल प्रयत्न किया। कांसोटियां ने आगे बताया कि संत रविदास जी बचपन से ही बड़े उदार थे। वे सोचते थे कि सामर्थ्यवान लोगों को अपनी संपदा में दूसरे अभावग्रस्तों को भी भागीदार बनाना चाहिए अन्यथा संग्रह किया हुआ अनावश्यक धन उनके लिए विपत्ति रूप ही सिद्ध होगा। इसलिए वे प्रतिदिन एक जोड़ा जूता अपने हाथ से बनाकर जरूरतमंदों को दान दिया करते थे। समारोह में जगदीश प्रसाद नायक ने भी संत रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान वरिष्ठ सैनिक विकास बोद्ध, विनोद कंडावरिया, शहजाद खान, बंटी धोबी, राजवीर नायक, निशा नायक, अनिल गुर्जर, सदाम हुसैन, अनिल नायक, पूजा नायक, रवि बरवड, सुशीला मेघवाल, कन्हैया लाल मीणा, संघप्रिया गौतमी, बुद्व प्रिया अन्य मौजूद थे। ध्वजा-अवरोहण के बाद समारोह का समापन हुआ।