महिला के पेट से निकाली एक किलो वजनी गांठ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के जुसरी रोड़ पर स्थित सी के एस मकराना हॉस्पिटल में महिला का ऑपरेशन कर पेट से एक किलो वजनी गांठ निकाली। हॉस्पिटल के डायरेक्टर हाजी मक्की गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया की स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग की डॉ. ज्योतिका सिंह एंव डॉ. तसलीम नूरी की टीम ने मिलकर मकराना शहर में हर दिन शत प्रतिशत नार्मल डिलीवरी के प्रयास कर और पेट के जटिल ऑपरेशन द्वारा मकराना शहर की अवाम का दिल जीत चुके हैं। डॉ. ज्योतिका सिंह एंव डॉ. तसलीम नूरी ने महिला मरीज के शरीर में से 1 किलो से ज्यादा वजन की जटिल गांठ निकाल कर मकराना शहर में अमिट छाप छोड़ी। स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग की डॉ. ज्योतिका सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला मरीज के शरीर में कई महीनों से गांठ थी और महिला मरीज को गांठ की वजह से बहुत ही ज्यादा दर्द होता था। हाजी मक्की गैसावत ने बताया की ऑपरेशन बहुत कठिन था मगर डाक्टरों की टीम ने कड़ी मेहनत से सफल जटिल ऑपरेशन किए। उन्होंने कहा अब मकराना वासियों को बड़े ऑपरेशन के लिए जयपुर या अजमेर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही ये भी बताया कि डॉ. राशिद खान द्वारा चिरंजीवी योजना से सभी प्रकार के हड्डी के ऑपरेशन हर रोज हो रहे हैं।