विधायक मुरावतिया ने किया सड़कों का शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) विधायक रूपाराम मुरावतिया ने बजट घोषणा 2021 के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय सबलपुर से बिदियाद सीमा की ओर 2 किलोमीटर सड़क का ग्राम वासियों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। 20 लाख रुपए राशि की लागत से इस मिसिंग लिंक डामरीकरण सड़क का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विधायक कोष से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र सबलपुर के जीर्णोद्धार करवाने पर यहां पर भी विधायक मुरावतिया द्वारा लोकार्पण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोष से 5 लाख रूपए की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है। इससे पहले ग्राम वासियों ने कार्यक्रम आयोजित कर के विधायक मुरावतिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रामावतार जोशी, प्रेम प्रकाश मुरावतिया, स्थानीय सरपंच सुरेंद्र सिंह, सहकारिता समिति अध्यक्ष भंवरलाल बाजड़ोलिया, पूर्व सरपंच गणपत राम गोदारा, गोरधन राम बुल्डक, ओमाराम गोदारा, पीडब्ल्यूडी अभियंता मंगलाराम चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे। तत्पश्चात विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ग्राम पंचायत गेहडा कला में रलियों एवं कुंकणा की ढाणी तक 1 किलोमीटर मिसिंग लिंक डामरीकरण सड़क का फीता काटकर शुभारंभ किया। 12 लाख रुपए की लागत से यह डामरीकरण सड़क बनाई जाएगी। विधायक मुरावतिया ने यहां आयोजित सादगी पूर्ण समारोह में राजनीतिक सामाजिक पारिवारिक एवं अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेहडा कला में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित दो कमरों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मुकेश डारा बेसरोली, सरपंच सरवन राम रलिया इंदौखा सरपंच विक्रम मातवा सहकारिता अध्यक्ष मंगलाराम करीर पीडब्ल्यूडी अभियंता ओमप्रकाश भाकर पीडब्ल्यूडी ठेकेदार हेमाराम गोदारा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।