वर्ल्ड योग कप में उमा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन: देश विदेश के सेंकड़ों युवाओं ने लिया था भाग
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। यूनिवर्सल योग एलाइंस इंडिया के तत्वावधान में युनिवर्सल योगा स्पोर्ट फेडरेशन द्वारा गाजियाबाद में आयोजित वर्ल्ड योगा कप चैम्पियनशिप -2022 में नागौर जिले के मकराना उपखण्ड के बोरावड़ नगर पालिका की रहने वाली उमा चौधरी पुत्री प्रेमचन्द गीतादेवी बुल्डक ने छठा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के साथ पूरे नागौर जिले का गौरव बढाया है। इस प्रतियोगिता में मलेशिया, यूके, यूएसए, नेपाल तथा एजिप्त सहित भारत के बंगाल, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, केरल, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियोंं ने भाग लिया। इस सफलता पर उमा को मेरिट सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सफलता पर उमा के परिजनों के साथ ही परिचितों सहित अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने हर्ष प्रकट करते हुए उमा को बधाई दी है। फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे खेलप्रेमी मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने इस सफलता पर उमा को आशीर्वाद देकर आने वाले चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर उत्साहवर्धन करने के साथ आगे खेल में सहयोग की बात कही। उमा की इस सफलता पर पतंजलि योग पीठ-हरिद्वार, राजस्थान योग फेडरेशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन, महावीर इन्टरनेशनल के संभाग संयोजक रायचन्द बोथरा, हनुमान सिंह बुल्डक, अतिरिक्त बीडीओ मकराना, उगमाराम डूडी, डॉ. सुरेन्द्र डूडी, योग प्रशिक्षक सुरेश दीक्षित सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उमा को बधाई दी।