उदयपुर हत्याकांड के विरोध में एक सुर के साथ बंद हुआ अलवर शहर: मंडी से लेकर बाजारों तक फैला रहा सन्नाटा
राजस्थान (अलवर) उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में अलवर शहर शनिवार को पूर्ण रुप से बंद रहा व्यापारियों ने एक सुर के साथ शहर बंद का समर्थन करते हुए स्वेच्छा से अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद कर दिए विदित रहे कि इससे पहले जब कभी भी अलवर शहर को बंद किया गया था तो बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन इस बार दुकानदारों ने खुद अपने स्तर पर निर्णय लेकर दुकानें बंद की।
इसके साथ ही शहर के रिटेल और थोक विक्रेताओं सहित सब्जी मंडी भी बंद रहे बाजार में केवल इमरजेंसी सुविधाओं से संबंधित दुकाने ही खुली दिखाई दी ज्यादातर संगठनों ने शहर बंद का समर्थन किया जिसके कारण अलवर पूर्ण रूप से बंद रहा वहीं दूसरी तरफ उदयपुर की घटना और बंद को देखते हुए प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहा था कि किसी तरह की कोई घटना ना हो हालांकि अलवर जिले में भी पूर्ण रूप से इंटरनेट बंद रखा गया और धारा 144 लागू थी
बाजार बंद को सफल बनाने के लिए सभी बाजारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे कोई दुकान खोलने आता तो उसे समझाइस कर वापस प्रतिष्ठान को बंद करवा दिया गया पूरे शहर में जगह-जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम चौकसी के रूप में तैनात रही शहर में लगे लगभग 350 कैमरों से बराबर मॉनिटरिंग जारी रही, डीएसपी आदित्य पुनिया घोड़े पर गस्त करते हुए दिखाई दिए अलग-अलग जगहों पर पुलिस के भानु की टीम व्यस्त करती हुई नजर दिखाई दी पुलिस के अधिकारियों की पैनी नजर और मुस्तैदी के चलते कहीं भी माहौल बिगाड़ने वाली तस्वीर सामने नहीं आई, बाजार बंद के समर्थन में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी शहर के पेट्रोल पंप बंद रखें