पर्यावरण संरक्षण में दिव्यांग बच्चों ने दिया अपना सहयोग
बहरोड़,अलवर (योगेश शर्मा )
बहरोड़, मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कर्मवीर यादव मीर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हमे सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पीपल के वृक्ष की पूजा कर किया गया। तत्पश्चात मंथन दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर में आ रहे बच्चों के अभिभावकों को छायादार पेड़ो जैसे शहतूत, नीम, जामुन इत्यादि की पौध वृक्षारोपण हेतु भेंट की गई साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया गया।
वहीं डॉक्टर सविता गोस्वामी ने बताया कि वृक्ष के साथ साथ पक्षी भी पर्यावरण का अभिन्न अंग है तथा पर्यावरण से ही हमारा अस्तित्व है। अतः इस शुभदिवस पर पक्षियों के लिए परिण्डे भी लगाए गए, उन्हे दाना डाला गया, एवम घोंसले बनाए गए।
पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम के दौरान मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी, उपाध्यक्ष कर्मवीर मीर, विशेष शिक्षिका शालिनी शर्मा, नम्रता यादव, अंकित सैन, प्रियंका गुप्ता, चिन्मयी गोस्वामी, केशवी गोस्वामी, लक्ष्मीकवर, दीक्षा, शकुंतला, रेखा सहित दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे