शराब की होलसेल बिक्री आरएसएसबीएल को देने का विरोध धरना प्रदर्शन
अलवर (राजस्थान/ दीक्षित कुमार)आबकारी नीति के विरोध में शनिवार को राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के कर्मचारियों ने रीको इंडस्ट्रीज एरिया m.i.a. में स्थित गोदाम पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के अलवर मदिरालय प्रभारी अमित वशिष्ट द्वारा बताया गया कि संस्थान वर्ष 1960 से देसी मदिरा उत्पादन एवं निर्गम कार्य हेतु मजबूत संसाधन होने के बावजूद भी सरकार द्वारा वर्ष 2022 23 जून 2023 24 की आबकारी नीति में एक ऐसी कंपनी आरएसबीसीएल को देसी मदिरा राजस्थान निर्मित मदिरा का निर्गम का कार्य दिया जा रहा है जिसके पास न तो स्वयं का स्टाफ है और ना ही मजबूत संसाधन मदिरालय प्रभारी द्वारा यह भी बताया गया कि संस्थान प्रतिवर्ष गंगानगर में स्थित शुगर मिल्स का लगभग 30 40 करोड़ के घाटे को समायोजित करते हुए मुनाफा सरकार को देती है इस आबकारी नीति में सरकार क्यों एक लाभ दे सरकारी को उपक्रम को बंद करने पर उतावली है यह समझ से परे है यदि राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल मदिरा निर्गम का कार्य ले लिया जाता है तो बाजार में प्राइवेट मदिरा उत्पादन यूनिटों का बोलबाला हो जाएगा एवं आरएसजीएसएम के कारण सरकार ने जो अंकुश लगा रखा है