आम रास्ते पर गंदे पानी के जल भराव से वासियों का जीवन दुभर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)कमलेश जैन
एक ओर जहाँ केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गांवों व शहरों में प्रचार प्रसार कर करोड़ों रुपये का खर्चा वहन कर रही है। वहीं लक्ष्मणगढ़ नगर पालिक के नये बस स्टैंड के निकट मालाखेड़ा रोड पर हर वक्त आम रास्ते पर गंदे पानी के जल भराव से मोहल्ले एवं आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी से जीवन दुभर हो गया है । ऐसे में कस्बाअपनी ही बदहाल स्थिति पर आंसू बहा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार व मुकेश कुमार ने बताया कि कस्बे का मार्ग एवं दो स्टेट हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। नालो में होकर गंदा पानी न जाकर सड़क मार्ग से नगर पालिका द्वारा निकाला जा रहा है सीसी सड़क ओवरलोडिंग वाहनों के चलते पूरी टूट गई है। सड़क पर करीब एक दो फिट के गड्डे बन गए जिनमें पिछले वर्ष से गंदा पानी जमा रहता है। नाले गंदे पानी एवं कूड़े कचरे से अटे पड़े हैं । ऐसे में सड़क किनारे बसे लोगों का जीना दुभर हो रहा है। वहीं इससे उठने वाली दुर्गन्ध से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। पास ही के दुकान दारो का कहना है। पानी की निकासी ना होने की वजह से भी घरो का गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। जिससे स्थानीय नागरिकों खास तौर पर महिलाओं, बुजुर्गो व स्कूली बच्चों एवं वाहनो को भारी समस्या से जुझना पड़ रहा है। यह परेशानी उन घरेलु महिलाओं को ज्यादा परेशान कर रही हैं जो पीने का पानी घर के बाहर से लाती हैं। अधिकांश आबादी मेव समाज के लोगों की है। लोगो ने बताया कि इस बाबत स्थानीय प्रशासन को अनेकों बार लिखित में ज्ञापन दिया। लेकिन नतीजा सामने है ।उल्लेखनीय है कि गंदे पानी की निकासी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। लेकिन इन्हें हल करने को लेकर स्थानीय प्रशासन के कोई विशेष प्रयास भी नजर नहीं आ रहे है।