बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे हैं किराएदार: आज तक नहीं हुई कोई जांच ना ही पुलिस के किसी भी अधिकारी ने की कोई कार्यवाही
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) राठ क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ रही आपराधिक घटनाओं ए़ंव आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पुलिस सत्यापन कराने और करने के सख्त निर्देशों बाद भी बर्डोद कस्बा क्षेत्र में सैकड़ों से भी अधिक लोग बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार बनकर रह रहे हैं। ऐसे में किराएदार अपराधी है या किराएदार पता चलना मुश्किल बना हुआ है।ले
किन आज तक पुलिस प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। जबकि बीते दिनों क्षेत्र में चोरी, डैकेती, लूटपाट, मारपीट, जैसे संगीन घटनाएं घटित हो चुकी है। वहीं कस्बा क्षेत्र के हरियाणा सीमा नजदीक होने के कारण भी क्षेत्र में आपराधिक किस्म के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कम समय ए़ंव सुगम सड़क मार्ग से हरियाणा सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। सुरक्षा करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को सब बातों की जानकारी होते हुए भी आज तक किसी भी अधिकारी ने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की। कस्बा क्षेत्र के ग्रामीणों ने कस्बा क्षेत्र में पुलिस सत्यापन अभियान चलाने की मांग की है।