अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही कर वसूला 523440 रुपये का जुर्माना
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा)
नागौर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा खनन व निर्गमन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 523440 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एमई धीरज पंवार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के नियम 54 व 60 के अंतर्गत जिले में अवैध खनन निर्गमन भंडारण के विरुद्ध ज कार्रवाई करते हुए जिले में पिछले 7 दिन में 4 प्रकरणों में 523440 रुपए वसूल किए गए। गौरतलब है कि नागौर में लाइमस्टोन,मेसनरी स्टोन, चाइना क्ले,सिलिका सेंड, बजरी, जिप्सम, लिग्नाइट, मार्बल, ग्रेनाइट, क्वार्टजाइट,फेल्सपार सेंडस्टोन, ब्रिकअर्थ, बेन्टोनाइट खनिज पाए जाते हैं