इल्म हासिल करना फर्ज: मौलाना मदनी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) रविवार की देर शाम को एक इजलास जमीयत ईशा अतुस्सुन्नाह अहले हदीस की जानिब से चांद जी राठौड़ के बाड़े में आयोजित हुआ। जिसमें मुंबई से आए मौलाना शेख इनायतुल्लाह मदनी ने ओलमा का मकाम और उनसे दूरी का अंजाम के मौजू पर बोलते हुए कहा तालीम और तरबियत के मैदान में ना इल्म और आलिम बराबर नही हो सकते। इल्म हासिल करना हर मर्द और औरत पर फर्ज है। इल्म औलमा से हासिल करें। बिना इल्म के तरक्की हासिल नहीं कर सकते। इस दौरान मुंबई से आए खुसूसी खतीब मौलाना शेख शमीम फौजी मदनी ने कहा जिस काम की इजाजत कुरआन और हदीस में है उन कामों को करना जायज है। इस्लाम के बताए मार्ग पर चलकर जिंदगी बसर करें। प्रोग्राम की सदारत शेख मोहम्मद असलम मदनी ने की और निजामत शेख अब्दुल सलाम मदनी ने की। इस दौरान शेख मोहम्मद शोएब मदनी, मोहम्मद अल्ताफ, शब्बीर अहमद, अब्दुल रहीम, मोहम्मद अशफाक, मंजूर अहमद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शोएब, अब्दुल रब गौरी सहित एतराफ व दूर दराज से आए लोग मौजूद थे।