लघु नाटिका प्रस्तुत कर मतदान की महत्ता बताई
मकराना (मोहम्मद शहजाद) विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मकराना निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जे पी बैरवा के निर्देशानुसार मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप टीम ने शहर के प्रगति सैकण्डरी स्कुल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया एवं छात्र छात्राओं को मताधिकार का महत्व बताया। इस दौरान स्वीप टीम सदस्य अनिल कुमार भाटी ने छात्र -छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि वे अपने अभिभावकों सहित आसपास के लोगो को मतदान का महत्व बताएं और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फातिमा, द्वितीय स्थान पर मुस्कान रान्दड़ एवं तृतीय स्थान पर अल्फा और मिजान एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अक्षा, द्वितीय स्थान पर फातमा, तृतीय स्थान पर खुशनुमा, शबनम रहें। कार्यक्रम में मतदान जागरूकता को लेकर लघू नाटिका का प्रस्तुतीकरण कर देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह गुर्जर ने भारत के मतदाता गीत गाकर एवं अध्यापक मुरली मनोहर ने नृत्य कर छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर ए.के.भाटी, योगेश जिन्दल, मुरली मनोहर, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र बरबड़, सद्दाम हुसैन, रामेश्वर चौधरी, किर्ती शर्मा, सपना नथानी, डॉ. मोहम्मद आलम, मोहम्मद अकरम सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था।