रेल्वे के जनरल मैनेजर ने किया मकराना स्टेशन का औचक निरीक्षण: दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर विजय शर्मा ने मंगलवार को मकराना रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीएम शर्मा जयपुर से मेड़ता की तरफ स्पेशल ट्रेन से रनिंग थ्रू जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में मकराना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रूकवाया। पहले उनका मकराना रुकने का प्रोग्राम नहीं था परंतु जैसे ही ट्रेन रुकी सभी अलर्ट मोड में आ गए। जीएम ने पहले स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्होंने मकराना से परबतसर जाने वाले रेल मार्ग का निरीक्षण भी किया। बाद में उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से सवारी गाड़ी से होने वाली इनकम, यात्री भार एवं आवागमन के समय माल गाड़ियों व अन्य गाड़ियों के रूट आदि बदलाव की जानकारी ली। उन्होंने हाल ही शुरू हुए मार्बल लदान से रेलवे को रेवेन्यू शुरू करने पर प्रोत्साहित किया। नई बिल्डिंग रेलवे प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण कर यात्रियों की समस्याओं एवं सुविधाओं का जायजा भी लिया। इसके बाद जीएम मेड़ता रोड के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान चीफ कमर्शियल मैनेजर अर्चना श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेंद्र मीणा, चीफ कमर्शियल स्पेक्टर मुकेश गहलोत, मंडल यातायात निरीक्षक जसवीर चौधरी, स्टेशन अधीक्षक शिवराम चौधरी, हजारी लाल मीणा, यातायात निरीक्षक सियाराम मीणा, सिग्नल स्पेक्टर मनोज शर्मा चीफ बुकिंग सुपरवाइजर कालुराम मीणा, वरिष्ठ बुकिंग क्लर्क हनुमान किरडोलीया, रमेश कुमावत, जीआरपी चौकी इंचार्ज नरपत सिंह, रतन सिंह चारण, आरपीएफ चौकी इंचार्ज सागरमल जाट, मुकेश दूधवाल, वीरेंद्र मीणा, पॉइंट्स मैन विक्रम चौधरी मौजूद रहे।