शादियों में वर और वधू पक्ष के लोगों की संख्या बढ़ाने को लेकर नौगांवा कस्बे में निकाला मशाल जुलूस

Sep 5, 2020 - 08:47
 0
शादियों में वर और वधू पक्ष के लोगों  की संख्या बढ़ाने को लेकर नौगांवा कस्बे में निकाला मशाल जुलूस

रामगढ़ अलवर 

 रामगढ़ अलवर वार शुक्रवार की देर शाम करीब  7:00 बजे नौगांवा कस्बे में  सभी रामगढ़ कस्बे सहित आसपास के टेंट व्यवसाई हलवाई और कैटरिंग व्यवसाईयो की बैठक आयोजित हुई बैठक में वार गुरुवार को दिए गए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को  ज्ञापन के बारे में भी चर्चा की गई और बैठक के उपरांत अपनी मांगों को लेकर कस्बे में एक शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला गया जिसके माध्यम से राजस्थान सरकार टेंट व्यवसाई व हलवाई व्यवसायियों ने अपनी मांग रखी कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से लेकर अब तक हमारा व्यवसाय पूरी तरह बंद और चौपट हो चुका है और अब केंद्र सरकार ने भी 100 लोगों की शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है उसके बावजूद राज्य सरकार ने केवल 50 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति दे रखी है . 6 महा से व्यवसाय बंद होने के कारण टेंट व्यवसाई को और कैटरिंग एवं हलवाई के सामने भुखमरी की नौबत आ रही है इसे देखते हुए सरकार से मांग की है कि शादी समारोह में 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की जावे जिससे हम लोगों का व्यवसाय शुरू हो सके।
  बैठक मेअजीत यादव पिंटू प्रजापत नूरा मनोज बाबूलाल सहित रामगढ़ नौगांवा अलावड़ा खेड़ी बगड़ तिराया आसपास के अन्य टेंट व्यवसाई शामिल हुए।

रामगढ़ अलवर से राधेश्याम गेरा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow