अलवर जिले की प्रमुख खबरें

Sep 5, 2020 - 13:57
 0
अलवर जिले की प्रमुख खबरें

 अलवर

*कार्यकारिणी का किया गठन*

*अलवर कैटर्स एसोसिएशन की बैठक में गठित कार्यकारिणी में संरक्षक मनोज नकडा व बबलू सैनी,अध्यक्ष अमित कुमार,सचिव जितेंद्र गोपालिया,कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रधान,मंत्री रितेश सैनी,प्रचारमंत्री अमृत लाल और कार्यकारिणी में बतौर सदस्य नवल नरुका, नितिन गुप्ता,अमित और मम्मन को शामिल किया गया।

*जुआ खेलते पांच गिरफ्तार*

*तिजारा थानाप्रभारी जितेंद्र नावरिया के अनुसार निमली गांव में रात में लेकिन रोड लाइट की रोशनी में जुआ खेलते पांच जनों को गिरफ्तार कर सात हजार छह सौ रुपए जुआ राशि जब्त की है।

 *गौतम रिलीव*शर्मा शनिवार को संभालेंगे पदभार*

*इंस्पेक्टर अध्यात्म गौतम शहर कोतवाली से रिलीव हो गए है।उनकी जगह शनिवार को दोपहर तक इंस्पेक्टर राजेश शर्मा शहर कोतवाल का कार्यभार ग्रहण करेंगे।इससे पूर्व शर्मा सब इंस्पेक्टर रहते हुए भिवाड़ी और किशनगढ़बास और जयपुर ग्रामीण में अपनी सेवाएं दे चुके है।

 *तीन नकबजन गिरफ्तार*

*एनईबी थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार तीन नकबजन साफ उर्फ काला निवासी दाऊदपुर,सोनू निवासी बख्तल की चौकी और राकेश उर्फ काणा निवासी पथरोडा को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।

 *अतिक्रमण हटाया*

*एसडीएम थानागाजी की देखरेख में थानागाजी कस्बे में पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया।

*आश्रम में*सेवक की हथोड़े से हत्या*

*और मुख्य आश्रम केयरटेकर बाबा के शरीर पर लाल मिर्च का पाउडर पानी में घोलकर डाला*

*अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास के अनुसार अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर चेतन एनक्लेव के पास स्थित अयोध्या धाम आश्रम में रात को खुले आसमान के नीचे तख्त पर सो रहे यूपी निवासी आश्रम सेवक आसू की अज्ञात हत्यारे ने तख्त के पास ही रखे हथोड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी।इसके बाद हत्यारा आश्रम की रसोई में गया और लाल मिर्च का पाउडर निकाल कर पानी में पाउडर को घोल कर आश्रम के मुख्य बाबा के शरीर पर डाल गया।सुबह जब गाय का दूध निकालने ग्वाला आया तो खून से लथपथ लाश देख मुख्य बाबा के कमरे की तरफ गया और  जानकारी बाबा को दी।हत्यारे ने अलमारी से कोई छेड़छाड़ नहीं की।
सूचना पर पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया लेकिन फिलहाल पुलिस हत्या की असल वजह तक नहीं पहुंच पाई है।*

 *एएसआई पोजेटिव*

*अलवर शहर के एक थाने में तैनात एएसआई पोजेटिव आए है।थाने के स्टाफ ने अब विशेष सतर्कता बरतना शुरू कर दी है।

*शांतिभंग*

*किशनगढ़बास थानाप्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार दो गुटों के लोग मिर्जापुर गांव से कस्बे में आए और आपस में झगड़ा फसाद कर शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने लगे।सूचना पर दोनों गुटों के नो जनों को गिरफ्तार किया गया।

*अलवर शहर विधायक कोरोना पॉजिटिव, विधायक की पत्नी औऱ माँ भी पॉजिटिव, घर के 2 अन्य सदस्य भी पॉजिटिव, दोंनो बेटो की रिपोर्ट आना बाकी..

* पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन कारावास*

* पत्नी की हत्या करने के प्रकरण में भरतपुर जिले के मुंडोता निवासी रामकुमार को अपर जिला एवं  सेशन न्यायाधीश ने आजीवन कारावास व ₹20000 के जुर्माने की सजा सुनाई

* 11 केवी की लाइन टूटने से दो युवकों को लगा करंट, घरेलू उपकरण भी जले*

* गोविंदगढ़ के समीपवर्ती ग्राम खरसनकी में 11 केवी की लाइन टूटकर एलटी लाइन पर गिरने से दो युवक करंट से झुलस गए और गाय भी करंट से झुलस गई
विद्युत लाइन की करंट की क्षमता इतनी अधिक थी कि धरती में भी गड्ढा हो गया और घरों के उपकरण जल गए

*सैदमपुर का बास में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर की लाखों की चोरी*

*गोविंदगढ़ कस्बे के सीमावर्ती गांव सैदमपुर का बास में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर की लाखों की चोरी 
 सैदमपुर बास में लड़के की शादी के लिए  जेवरात बनवाए थे चोरी में 1.5 kg चांदी, 1 तोला सोना, मोटरसाइकिल, मोबाइल लेकर चोर फरार हो गए

राजीव श्रीवास्तव

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................